16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU-MLC राधाचरण पर 200 करोड़ की आय छुपाने के मामले में होगी कार्रवाई, आयकर के छापे में मिले 140 बैंक खाते

छापेमारी में जिन लोगों के नाम से दस्तावेज या रकम के लेन-देन का पता चला है, आयकर की टीम उनके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. आयकर ने अब तक पटना, बिहटा के परेव, आरा, मनाली, दिल्ली, गाजियाबाद, हरिद्वार, मुंबई आदि में छापे मारे हैं.

जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह और बालू कारोबारी अशोक प्रसाद के ठिकानों पर आयकर छापेमारी में बड़े पैमाने पर कर चोरी का मामला पकड़ में आया है. दोनों के देश भर में फैले 25 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई सात फरवरी से जारी है. इस दौरान करीब 140 बैंक खातों का पता चला है, जो अलग-अलग नामों से हैं. इन खातों से बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है. अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की आय छुपाने का मामला उजागर हो चुका है. राधाचरण साह के ठिकानों से 91 लाख रुपये और अशोक प्रसाद के यहां से 51 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं.

खातों में बालू कारोबार सिंडिकेट का रकम जमा होता था

सूत्रों के मुताबिक, बरामद कागजात से उजागर हुआ है कि बैंक खातों में बालू कारोबार सिंडिकेट का रकम जमा होता था. फिर इस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता था. बालू का ठेका अलग-अलग नामों पर है. इससे हुई कमाई का निवेश होटल, रिसॉर्ट और अन्य प्रोपर्टी खरीद में किया गया है. राधाचरण साह के दिल्ली व मनाली में होटल का पता चला है.

छापेमारी में जिन लोगों के नाम से दस्तावेज या रकम के लेन-देन का पता चला है, आयकर की टीम उनके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. आयकर ने अब तक पटना, बिहटा के परेव, आरा, मनाली, दिल्ली, गाजियाबाद, हरिद्वार, मुंबई आदि में छापे मारे हैं. आयकर विभाग अब 200 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में पेनाल्टी की कारवाई करेगा.

मुखिया व उसके भाई के घर पर भी छापा

इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की चकनवा पंचायत की मुखिया पूनम देवी व जदयू एमएल की करीबी के आवास पर गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. मुखिया के मायके औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सिमरा द्वार निरंजन बिगहा स्थित भाई गुड्डू यादव के आवास पर भी छापेमारी की गयी. यहां हथियार मिलने की सूचना है.

छापे के दौरान फेंकने लगे कागजात, आयकर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

राधाचरण साह और अशोक प्रसाद के यहां छापे के दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में आयकर ने बिहटा और पटना में दो अलग-अलग केस दर्ज कराया है. आयकर सूत्रों के मुताबिक अशोक प्रसाद के दो बेटों के खिलाफ बिहटा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आयकर अधिकारी संजीत कुमार ने बोरिंग रोड के मित्रा कंपाउंड लक्ष्मी कॉम्पलेक्स में स्थित कात्यायनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के दो कर्मियों कृष्णा कुमार व सुदामा कुमार के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोप है कि जब आयकर की टीम ने कंपनी के कार्यालय में जांच शुरू किया तो वहां के कर्मचारी कृष्णा कुमार ने कंपनी से जुड़े बैंक दस्तावेज, नगद व जमीन से संबंधित कुछ डीड को कार्यालय से बाहर फेंक दिया. इसमें दावा किया गया कि राधाचरण साह से जुड़े दस्तावेजों को नष्ट कर दिया गया या फिर वहां से गायब कर दिया गया. जब कृष्णा कुमार से इस संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने यह जानकारी दी कि सुदामा कुमार ने उन्हें नकद व दस्तावेज को हटाने को कहा था. बुद्धा कॉलोनी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें