चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. पार्टी के नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:31 AM

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कांग्रेस के नेताओं को दी चेतावनी संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. पार्टी के नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में किसी भी स्तर के नेताओं के इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसकी जांच करायी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक करने के बाद सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के परिणाम को पार्टी के लिए पहले से बेहतर आया है. पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन को मात्र एक सीट मिली , जबकि इस बार नौ सीटों पर जीत हासिल हुई है. इनमें राजद से चार , कांग्रेस से तीन तथा माले की दो सीटें शामिल हैं. सरकार के गठन को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार गठन के मसले पर दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भाजपा को छोड़कर कांग्रेस के साथ काम कर चुके हैं. पूर्णिया में महागठबंधन की हार और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की जीत पर उन्होंने कहा कि वह सांसद बन गये हैं और कांग्रेस का झंडा लगा लगाकर चुनाव जीते हैं, अब कोई बात नहीं है. इस मौके पर निर्मल वर्मा, चंद्रप्रकाश सिंह, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, प्रो अंबुज किशोर झा, डाॅ संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह व धर्मवीर शुक्ला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version