लेट से दफ्तर पहुंचने वालों पर होगी कार्रवाई

सचिवालय के सभी विभागों और नीचे के दफ्तरों में लेटलतीफी से पहुंचने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. समय पर उपस्थिति को लेकर बायो मीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:25 AM

संवाददाता,पटना सचिवालय के सभी विभागों और नीचे के दफ्तरों में लेटलतीफी से पहुंचने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. समय पर उपस्थिति को लेकर बायो मीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गयी है. इसमें भी लापरवाही की सूचना मिल रही है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इसे गंभीरता से लिया है. इस लापरवाही और गैर जिम्मेदार रवैये से निबटने के लिए सख्त निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कर्मचारियों की लापरवाही की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को सभी विभागों के विभाध्यक्षों के साथ ही पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजा है. इसमें 2007 से बहाल किये गये पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली का हवाला दिया गया है. कहा गया है कि पूर्व से यह व्यवस्था बनायी गयी है कि कर्मचारी समय पर कार्यालय आयेंगे और आधार से लिंक बायो मीट्रिक पर उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस व्यवस्था से एक-एक कर्मचारी भी अवगत हैं. बावजूद इस कार्य में लापरवाही की जानकारी मिल रही है. पत्र में कहा है कि कर्मचारियों के लिए कार्यालय के लिए निर्धारित समय पर आने और आधार लिंक बायो मीट्रिक पर उपस्थिति की व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाये. समय-समय पर विभाग के पदाधिकारी कार्यालयों में निरीक्षण करें कि कर्मचारी समय पर आ रहे हैं. पटना. सचिवालय के सभी विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस का प्रावधान है. इसके बावजूद उपस्थिति की समीक्षा में पाया गया कि अभी भी कुछ विभाग और कार्यालयों में उपस्थिति के लिए निर्धारित प्रावधानों के अनुपालन की स्थिति संतोषजनक नहीं है.इसको सरकार ने गंभीरता से लिया है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने समय पर कार्यालय नहीं आने या अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है.उन्होंने विलंब से कार्यालय आने वाले कर्मियों के अवकाशों से समायोजन और जिनके खाते में अवकाश शेष नहीं है उनका वेतन काटने के लिए कहा है.मुख्य सचिव ने सभी विभा और पुलिस महानिदेशक को कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version