प्रतिबंधित मांगुर मछली की बिक्री पर होगी कार्रवाई

राज्य में प्रतिबंधित मांगुर मछली की बिक्री पर कार्रवाई होगी. सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगा रखी है. पशुपालकों एवं मछली पालक किसानों की समस्या का समाधान कैंप लगा कर किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 1:08 AM

कैंप लगा मछली व पशुपालकों की समस्याओं का होगा समाधान पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने की समीक्षा बैठक संवाददाता,पटना राज्य में प्रतिबंधित मांगुर मछली की बिक्री पर कार्रवाई होगी. सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगा रखी है. पशुपालकों एवं मछली पालक किसानों की समस्या का समाधान कैंप लगा कर किया जायेगा. गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने विभाग की कामकाज की समीक्षा के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिया.मंत्री ने देशी गौपालन योजना को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. इस योजना के तहत दो गाय (लक्ष्य 1133), चार गाय (लक्ष्य 295) दिया जाना है. मंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. साथ ही मत्स्यजीवी समितियों एवं दुग्ध उत्पादन समितियों के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया.सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार की भी योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में जलवायु परिवर्तन एवं पानी की कमी के प्रभाव से उत्पादन में कमी से निबटने के लिए लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित करने तथा इसका निराकरण करने का निदेश मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक को दिया गया. जिन जिलों में काम्फेड के डेयरी की सुविधा नहीं है, वहां बहाल की जायेगी: मंत्री ने कहा कि राज्य के वैसे जिले जो कॉम्फेड के डेयरी संयत्र से आच्छादित नहीं हैं, वहां डेयरी संयत्र की स्थापना करने की संभावना तलाशी जायेगी. बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक नवदीप शुक्ला, मत्स्यपालन विभाग के निदेशक तरनजोत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version