वोटिंग बढ़ाने में लगे रहे कार्यकर्ता, 11:30 बजे के बाद कम हो गयी वोटरों की संख्या
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों में सुबह में तो वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा लेकिन 11:30 बजे के बाद विभिन्न बूथों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी हो गयी.
अंबर, पटना
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों में सुबह में तो वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा लेकिन 11:30 बजे के बाद विभिन्न बूथों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी हो गयी. वहीं दोपहर 3:30 बजे के बाद बूथों पर वोटिंग की रफ्तार दोबारा बढ़ी. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में सुबह साढ़े सात बजे से ही लोग वोटिंग करने के लिए अपने-अपने घरों से परिवार के साथ बूथ पर पहुंचते हुए दिखे. इस इलाके में बुजुर्गों और महिलाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि युवाओं में जो उत्साह सुबह के समय वोटिंग को लेकर दिख रहा था, वह दोपहर तक कम हो गया.
11 बजे तक मात्र 14 प्रतिशत ही हुई वोटिंग : भंवर पोखर स्थित बांकीपुर अंचल कार्यालय के बूथ संख्या 48 पर सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. यहां सुबह 11 बजे तक मात्र 14 प्रतिशत ही वोटिंग हुई. इसके अलावा बूथ संख्या 336 में भी सुबह 11 बजे तक 107 लोगों ने ही मतदान किया था. दोपहर 2:30 बजे तक यहां 278 लोगों ने मतदान किया. यहां पर लोगों की सुविधा के लिये शेड और पीने के पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में जार और गिलास भी रखे गये थे. इसके अलावा अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेजिएट के बूथ संख्या 127 में दोपहर 2:40 बजे 750 में कुल 272 लोगों ने ही मतदान किया.
यहां भी लोगों की सुविधा के लिए रिटायरिंग रूम और ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी थी. शरीफ कॉलोनी स्थित मदरसा शमशुल होदा में भी सुबह-सुबह नौ से ग्यारह बजे तक वोटिंग की रफ्तार तेज रही. इसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद यहां वोटिंग की रफ्तार धीमी हो गयी. इसके अलावा अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेज के बूथ संख्या 124 पर सुबह नौ बजे के बाद मतदाओं की भीड़ बढ़ी. यहां 11 बजे तक 113 लोगों ने मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है