अभिनेता नाना पाटेकर पहुंचे बिहार, चलाया हल, कहा- बापू के ग्राम स्वराज के सपने को करें साकार
सीआरपीएफ जवानों का हौसला बढ़ाने फिल्म अभिनेता मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पहुंचे थे. इस दौरान वह आसपास के औंटा व रामटोला गांव में जाकर ग्रामीणों की जीवनशैली से रूबरू हुए.
पटना : फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्मी अंदाज में कहा कि बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करें. इससे हमारा गांव और महिलाएं सशक्त होंगी. दरअसल सीआरपीएफ जवानों का हौसला बढ़ाने फिल्म अभिनेता मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पहुंचे थे. इस दौरान वह आसपास के औंटा व रामटोला गांव में जाकर ग्रामीणों की जीवनशैली से रूबरू हुए. गांव की महिलाएं त्रिपुरारी मॉडल चरखे पर सूती धागा बना रही थीं. उन्होंने भी त्रिपुरारी मॉडल चरखा चलाया. सूती बनाने के तरीकों पर चर्चा की. खादी कपड़े तैयार करने के क्षेत्र में स्वरोजगार में आ रही बाधा जैसे तमाम मुद्दों को गंभीरता से सुना. व
वहीं स्थानीय संस्था की तारीफ करते हुए बोले कि गांव के लोग काफी सजग हो रहे हैं. सुरक्षा कारणों से उन्होंने ग्रामीणों के बीच काफी कम समय बिताया. इसका उन्हें अफसोस भी हुआ. इस दौरान पौधारोपण कर रामटोला में जैविक तरीके से औषधीय पौधे की खेती की शुरुआत की. साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की तारीफ भी की. राम टोला में एक सामाजिक संस्था तीन एकड़ जमीन में औषधीय पौधे की तैयारी कर रही है. वहां दुर्लभ औषधीय पौधे लगाये जायेंगे. जिससे कई बीमारियोंके इलाज में सुविधा होगी.
वहीं महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. हुआ यह कि फिल्म अभिनेता का केवल सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में ही जवानों के बीच कार्यक्रम तय था. लेकिन ग्रुप केंद्र में उन्हें पास के गांव में स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं की जानकारी मिली. तब थोड़ा वक्त निकाल कर ग्रामीण परिवेश से अवगत हुए. ग्रामीणों को पहले से फिल्म अभिनेता के आने की जानकारी नहीं थी. इसको लेकर मौके पर कम प्रशंसक जमा हो सके. ग्रामीण परिधान में नाना ने वहां के लोगों का दिल जीत लिया. मौके पर मौजूद लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही. लेकिन सुरक्षा कारणों को लेकर आम लोगों को दूर रखा. इस दौरान उन्होंने एक खेत में हल भी चलाया.