19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जू में दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, बच्चों से रूबरू हुए अभिनेता संजय मिश्रा

पटना जू में आयोजित बाल फिल्मोत्सव में अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि आप सभी बच्चों में हुनर है और आपमें से कई बच्चे ऐसे होंगे जिनके लिए आगे चल कर हम तालियां बजायेंगे. बिहार अपने संस्कृति के लिए जाना जाता है और आप सभी को इसमें अपना योगदान देना होगा.

बाल दिवस के पहले बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की ओर से पटना बाल फिल्मोत्सव 2022 का आगाज संजय गांधी जैविक उद्यान के ओपन थिएटर में हुआ. हिन्दी और मराठी भाषा की तीन सुपरहिट फिल्मों ने बच्चों का ना सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि बाल सुलभ विषयों से बच्चों और उनके अभिभावकों को भाव–विभोर कर दिया. इस दौरान बच्चों को जू की सैर भी करायी गयी.

आज के समय में बाल फिल्मों से बच्चों को मिलती है प्रेरणा

कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव व बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयशी ने फिल्मोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया. बच्चों को वर्तमान का साक्षी और आने वाले समय के लीडर के रूप में चिह्नित करते हुए उन्होंने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान में फिल्मोत्सव का आयोजन बच्चों और अभिभावकों को जलवायु परिर्वतन के प्रति संवेदनशील बनाने की कोशिश है. पिछले साल बिहार म्यूजियम में इसका आयोजन अपनी विरासत को आगे लाने के प्रति प्रयास था.

कलाकार नंदन ने लाइव पेंटिंग कर संजय मिश्रा को दी सौगात

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि बिहार सरकार बच्चों के विकास के लिए प्रयासरत है और हमारा प्रयास बच्चों के विकास के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण करना है. अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि आप सभी बच्चों में हुनर है और आपमें से कई बच्चे ऐसे होंगे जिनके लिए आगे चल कर हम तालियां बजायेंगे. बिहार अपने संस्कृति के लिए जाना जाता है और आप सभी को इसमें अपना योगदान देना होगा. फिल्मोत्सव के फिल्म ‘टक टक’ के निर्देशक विशाल कुडाले और बाल कलाकार अनीश गोसावी ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया. फिल्मोत्सव में फिल्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 9 बच्चों को सम्मानित किया गया. इनमें किलकारी की हेमा कुमारी , आर्यन, संटू कुमार, अमित राज, जीवित कार्तिके राज और अभिषेक राज, बाल कलाकार अनीश गोसावी और कालिदास रंगालय के मुकेश दास थे. कलाकार नंदन ने लाइव पेंटिंग कर संजय मिश्रा को दी सौगात.

संजय मिश्रा ने दिये बच्चों के सवालों के जवाब

मौके पर आये सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अभिनेता संजय मिश्रा से पूछे कई सवाल. प्रिया कुमारी, शिवम शेखर, शुभम कुमार और संजना से पूछे सवाल. सवालों में इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए किन-किन बातों का रखें ख्याल, स्टेज पर जब जाते हैं तो दिल जोरो से धड़कता है और जुबान लड़खड़ा जाती है ऐसे में इसे कैसे दूर करें आदि था.

संजय गांधी जैविक उद्यान में लगा बाल फिल्मों का मेला

पटना बाल फिल्मोत्सव 2022 का आयोजन संजय गांधी जैविक उद्यान में किया गया. थ्रीडी थियेटर में सुबह 11 बजे निर्देशक संतोष सहनी की फिल्म पकड़ा गया, दोपहर 12 बजे निर्देशक राजीव मोहन की बंडू बॉक्सर और 3.15 बजे निर्देशक विशाल कुडाले की मराठी फिल्म टक टक बच्चों दिखायी गयी. पहले दिन मध्य विद्यालय शेखपूरा, केबी सहाय उच्च मां विद्यालय शेखपूरा और राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय शास्त्रीनगर के स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

Also Read: Bhojpuri : रोटी बनाते हुए दिखा रानी चटर्जी का कातिलाना अंदाज, वीडियो देख फैंस दे रहे मजेदार प्रतिक्रिया
समानान्तर सिनेमा खंड में चार वृतचित्रें में दिखी बाल प्रतिभा

पटना बाल फिल्मोत्सव 2022 के दूसरे खंड में वृतचित्रें की दुनिया गुलजार हुई. बिहार के बच्चों द्वारा बनायी गयी फिल्मों के लिए एक अलग स्क्रीन लगा कर उनका प्रदर्शन किया गया. हेमा कुमारी निर्देशित वृतचित्र ‘प्रोफिट फ्रॉम वेस्ट’, आर्यन कुमार निर्देशित वृतचित्र ’आइडल इम्मरसन’ और जीवित महेश्वरी निर्देशित ‘गोदना’ की प्रस्तुति की गयी. जलवायु परिर्वतन और बाल कल्पना का अद्भुत संगम बच्चों की फिल्मों दिखा और जलवायु अनुकूल विमर्श को बच्चों के आंखों देखने के प्रति प्रेरित किया. इसके साथ ही संजय गांधी जैविक उद्यान द्वारा निर्मित वृतचित्र ‘लंग्स ऑफ द सिटी पटना जू’ का प्रदर्शन किया गया.13 नवंबर को दिखायीं जायेंगी तीन फिल्मों और फिल्मोत्सव का होगा समापन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें