नेशनल गेम्स के लिए एडहॉक कमेटी ने नियुक्त किये दो कोऑर्डिनेटर

बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के संचालन के लिए बनी एडहॉक कमेटी ने उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए दो कोऑडिनेटर की नियुक्ति की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:36 AM

पटना. बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के संचालन के लिए बनी एडहॉक कमेटी ने उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए दो कोऑडिनेटर की नियुक्ति की है. एडहॉक कमेटी के चेयरमैन भोलानाथ सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा और रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव डॉ पंकज कुमार ज्योति को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. दोनों कोऑर्डिनेटर राज्य के विभिन्न खेल संघों से समन्वय बनाकर नेशनल गेम्स में शामिल 36 खेलों के लिए बिहार के खिलाड़ियों का चयन करेंगे. नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाइ होने वाली टीमों के गठन के लिए ट्रायल कराना सुनिश्चित करेंगे. नेशनल गेम्स के लिए योग्य एथलीटों की पहचान करेंगे. कोऑर्डिनेटर इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और अन्य संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों के आने-जाने, रहने, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगे. नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले बिहार के खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगेगा. सभी खिलाड़ियों को किट और ड्रेस की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version