25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडहॉक कमेटी ने बीओए के पूर्व सचिव से मांगा काम-काज का ब्योरा

एडहॉक कमेटी ने बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव मुश्ताक अहमद के नाम से जारी एक पत्र में एसोसिएशन के काम-काज का ब्योरा मांगा गया है.

पटना. बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन (बीओए) को भंग कर बनी एडहॉक कमेटी की शुक्रवार को पहली बैठक हुई. कमेटी के चेयरमैन भोलानाथ सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि एक सदस्य को छोड़ कर सभी सदस्यों ने इसमें शिरकत की़ बैठक के बाद एडहॉक कमेटी ने बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव मुश्ताक अहमद के नाम से जारी एक पत्र में एसोसिएशन के काम-काज का ब्योरा मांगा गया है. कमेटी के पत्र के अनुसार, बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के नाम से संचालित सभी बैंक खातों का ब्यौरा मांगा गया है. साथ ही, जिनके हस्ताक्षर से खातों का संचालन होता है, उनकी जानकारी और उनमें हुए लेन-देन का डिटेल मांगा गया है. पिछले पांच वर्षों का फाइनांसियल ऑडिट का स्टेटमेंट, एसोसिएशन की संपत्ति और देनदारी, एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया की जानकारी मांगी गयी है. बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के गठन से संबंधित संविधान, बायलॉज और उसमें हुए संशोधनों का ब्यौरा देने के लिए कहा गया है. पिछले पांच वर्ष के दौरान एसोसिएशन की ओर से बुलायी गयी सभी बैठकों के दस्तावेज मांगे गये हैं. एडहॉक कमेटी ने मुश्ताक अहमद से सभी जानकारियां 8 जनवरी, 2025 तक देने का अनुरोध किया है ताकि एडहॉक कमेटी सुचारू रूप से काम कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें