Adani Group in Bihar: पटना. बिहार में अडानी ग्रुप का निवेश अभी और बढ़ेगा. अडानी ग्रुप की नजर अब बिहार के दूसरे जिलों पर भी है. अडानी ग्रुप ले बिहार सरकार के पास एक और सीमेंट कारखाने का प्रस्ताव भेजा है. नवादा में सीमेंट कारखाने के शिलान्यास के बाद सरकार भी राज्य में निवेश को लेकर काफी उत्साहित है. बिहार के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्र कहते हैं कि आनेवाला वक्त बिहार का है. हर राज्य अपना विकास कर चुका है. अब बिहार की बारी है. अडानी ग्रुप के बिहार में हुए बड़े निवेश पर उद्योग मंत्री नीतिश मिश्र कहते हैं कि यह तो महज शुरुआत है. अडानी ग्रुप और बहुत सारी कंपनियां बिहार में निवेश की इच्छुक हैं. अडानी ग्रुप ने मुजफ्फरपुर में भी सीमेंट कारखाना लगाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अडानी ग्रुप करीब एक हजार करोड़ का निवेश करना चाहता है. सरकार अडानी ग्रुप के इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है.
बिहार के लिए बड़े निवेश बड़ी बात
नवादा के वारिसलीगंज में शुरू हो रहे अदाणी ग्रुप के सीमेंट प्लांट के संबंध में उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्लांट से न केवल हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि उस पूरे इलाके का आर्थिक वातावरण भी बदल जायेगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की कमी झेल रहे बिहार जैसे राज्य में किसी कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है. जाहिर है बिहार के लिए ये बहुत बड़ी बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि भविष्य बिहार का है और मुख्यमंत्री यह बात साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का बिहार दरवाजा है. बिहार से ही हम पूरे उत्तर पूर्व की ओर जाते हैं, ऐसे में बिहार को समृद्ध करने से पूरा उत्तर पूर्व का इलाका समृद्ध होगा.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
निवेशकों को मिलेगा भरपूर सहयोग
शनिवार को नवादा में सीमेंट प्लांट के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अदाणी ग्रुप के एमडी प्रणव अदाणी प्रणव अदाणी को धन्यवाद देते हुए बिहार सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. भारत के अग्रणी बिजनेस समूह अदाणी ग्रुप का बिहार में स्वागत है और जिस भी क्षेत्र में वो निवेश करना चाहे, बिहार सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. बिहार सरकार ये चाहेगी कि निवेश ऐसे क्षेत्र में हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा सीधे तौर पर रोजगार पैदा किया जा सके. बिहार में निवेशकों का हर तरह से ख्याल रखा जायेगा.