Bihar Investors Meet 2022 : अडानी ग्रुप ने की बिहार सरकार की तारीफ, कहा राज्य में लगेंगे और भी उद्योग

अडानी ग्रुप के जय सिंघानिया ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर किए जाने वाला काम काफी प्रभावशाली है. राज्य में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है. इसलिए अडानी ग्रुप अब बिहार में और भी इंडस्ट्री लगाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 7:12 PM
an image

Bihar Investors Meet 2022 : पटना में आयोजित हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 में उद्योग जगत के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मीट में बिहार में उद्योग लगाने और निवेश करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. देश भर से शामिल हुए उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों ने इस दौरान बिहार के उद्योग नीति की प्रशंसा की. वहीं कुछ उद्योगपतियों ने कई तरह की मांगें भी रखी. जैसे की नए क्षेत्रों को उद्योग का दर्जा दिया जाये एवं निवेशकों को सहूलियत मिले.

अडानी ग्रुप ने उद्योग पॉलिसी को लेकर खुशी जाहिर की 

इन्वेस्टर्स मीट में अडानी ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर रहे जय सिंघानिया ने बिहार की उद्योग पॉलिसी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के बिना अडानी के सफलता की कहानी अधूरी है. उन्होंने बताया की बिहार की इंडस्ट्री पॉलिसी के कारण ही राज्य के कई जिलों में अडानी लोजिस्टिक्स ने काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स को उद्योग का दर्जा देते हुए बियाडा को इसे लैंड एक्विजिशन में शामिल किया जाना चाहिए.

बिहार सरकार ने सुरक्षा को लेकर किया अच्छा काम 

जय सिंघानिया ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर किए जाने वाला काम काफी प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि जब आया था तो सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल थे. लेकिन सरकार ने जिस तरीके से साथ दिया वो काफी बेहतरीन है. राज्य में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है. इसलिए अडानी ग्रुप अब बिहार में और भी इंडस्ट्री लगाएगा.

Also Read: Bihar Investors Meet में नीतीश कुमार ने कहा- बिना डरे निवेश करें, परेशान करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं
नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा मंत्री विजय चौधरी, समीर महासेठ समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. यहां सीएम नीतीश कुमार ने निवेशकों को लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर आश्वस्त करते हुए कहा कि डीएम और पुलिस आपसे निरंतर संपर्क में रहेगी. आप लोगों को परेशान करने वाले की तुरंत गिरफ्तारी की जायेगी. अगर कोई इधर-उधर कुछ मांगे अथवा दायें-बायें करे तो मुझे बताइए उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version