राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन, बोले- वारंट जारी हुआ है तो अरेस्ट हो अदाणी
Adani Lalu : अदाणी रिश्वतखोरी का यह मामला अमेरिका में चल रहा है. ऐसे में अदाणी की भारत में सीधे गिरफ्तारी संभव नहीं है. भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के नियमों के अनुसार गिरफ्तारी हो सकती है.
Adani Lalu: पटना. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उद्योगपति गौतम अदाणी को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं. वारंट जारी हुआ है तो पहले अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि यह स्पष्ट हो गया है, अदाणी ने अमेरिका और भारत के कानूनों का उल्लंघन किया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर कहा कि कानून अपना काम करेगा. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले की आलोचना की.
देश की छवि को पहुंचेगा नुकसान
इससे पहले 21 नवंबर को विपक्षी दलों ने अदाणी समूह की कंपनी पर कथित रिश्वतखोरी के आरोपों की जेपीसी जांच की मांग की थी और इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला भी किया था. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदाणी समूह के विदेश में निवेश सहित मामले की व्यापक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जब भारत के किसी शीर्ष कारोबारी पर बाहरी देश द्वारा अभियोग लगाया जाता है, तो इससे वैश्विक स्तर पर हमारे देश की छवि खराब होती है. कांग्रेस लगातार अनैतिक व्यावसायिक प्रथाओं पर आपत्ति जताती रही है. उन्होंने आरोप लगाया मोदी सरकार की नीति कुछ लोगों को अमीर बनाने की है. इसके जरिए चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
भारत अमेरिका के बीच है प्रत्यर्पण संधि
अमेरिका की एक अदालत में गौतम अदाणी और उनके भतीजे समेत कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. हालांकि, अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए, इन्हें निराधार बताया है. जानकारों के अनुसार यह मामला अमेरिका में चल रहा है. ऐसे में अदाणी की भारत में सीधे गिरफ्तारी संभव नहीं है. भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के नियमों के अनुसार गिरफ्तारी हो सकती है.
Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़