अदानी-मोदी की जुगलबंदी ने गिरायी देश की साख

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है सेबी की अमेरिकी समकक्ष एजेंसी प्रतिभूति विनिमय आयोग के द्वारा अदानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:29 AM

संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है सेबी की अमेरिकी समकक्ष एजेंसी प्रतिभूति विनिमय आयोग के द्वारा अदानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि 2020-2024 तक कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार अदानी ग्रुप पर लगाये गये आरोपों में सच्चाई है. उनके द्वारा सौर बिजली अनुबंधों को प्राप्त करने में 2000 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की जांच को लेकर अमेरिकी जांच ने यह स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अडानी और पीएम मोदी की जुगलबंदी ने देश की साख को गिरा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अडानी अमेरिका गये और वहां के शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी अज्यूर पावर के साथ साठ-गांठ किया. संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी, डाॅ शकील अहमद खान, कृपानाथ पाठक, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा , डाॅ संजय यादव ,डा स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version