24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 ग्रिड सब स्टेशनों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर, 17 ट्रांसमिशन लाइनों की बढ़ेगी क्षमता

केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 में बिहार को विशेष सहायता योजना के तहत दी जाने वाली 700 करोड़ रुपये की पहली किश्त से बिजली व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होगा.

15 ग्रिड सब स्टेशनों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर, 17 ट्रांसमिशन लाइनों की बढ़ेगी क्षमता – केंद्र सरकार से विशेष सहायता के तौर पर मिलने वाले 525 करोड़ रुपये से बिजली व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण संवाददाता, पटना. केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 में बिहार को विशेष सहायता योजना के तहत दी जाने वाली 700 करोड़ रुपये की पहली किश्त से बिजली व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होगा. ऊर्जा विभाग ने इनमें से करीब 525 करोड़ रुपये की लागत से 15 ग्रिड सब स्टेशनों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने और विभिन्न जिलों को जोड़ने वाले 17 ट्रांसमिशन लाइनों के क्षमता विस्तार और सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार किया है. 15 में से 10 ग्रिड सब स्टेशनों में 50 एमवीए जबकि पांच ग्रिड सब स्टेशनों में 80 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इस पर कुल 123.44 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. 12 पुराने ट्रांसमिशन टावर पर बिछाई जायेगी दूसरी सर्किट लाइन इसके साथ ही ट्रांसमिशन लाइनों के क्षमता विस्तार एवं गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर 12 पुराने ट्रांसमिशन टावर पर दूसरी सर्किट लाइन बिछाई जायेगी. चूंकि नयी लाइनों के निर्माण पर अधिक राशि व समय लगता है, इसको देखते हुए सरकार ने पुराने डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों पर ही दूसरी लाइन बिछाने की योजना बनायी है. इससे बिजली टावर का पूर्ण उपयोग होने के साथ ही ट्रांसमिशन क्षमता भी बढ़ेगी. इन ट्रांसमिशन लाइनों से संबद्ध ग्रिड सब स्टेशनों को जोड़ने के लिए लाइन बे का निर्माण होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 147.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही 132 केवी के एक डबल सर्किट लाइन और चार सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों के बदले जाने को लेकर भी 254.71 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इन सभी कार्य को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. …………….. – इन शहरों के ग्रिड सब स्टेशनों में लगेंगे 80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर : हाजीपुर पुराना, पूर्णिया, डुमरांव, सिवान पुराना और मुजफ्फरपुर. – इन शहरों के ग्रिड सब स्टेशनों में लगेंगे 50 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर : बोधगया, गोह, सिमरी बख्तियारपुर, तारापुर, टेहटा, शाहपुर पटोरी, मंझौल, रामनगर, बांका पुराना, चकिया. – इन 132/33 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन टावर पर बिछेगी द्वितीय सर्किट लाइन : भभुआ-मोहनिया, पीरो-बिक्रमगंज, महाराजगंज-मशरख, महनार-जंदाहा, पुपरी-बेनीपट्टी, बेनीपुर-कुशेश्वरस्थान, चकिया-मोतीपुर, शाहपुर पटोरी-समस्तीपुर (नया), पकरीदयाल-ढ़ाका, तेघरा-बेगूसराय, सोनवर्षा-सिमरी बख्तियारपुर एवं किशनगंज (नया)- बारसोइ ट्रांसमिशन लाइन – इन 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशनों में लाइन बे का निर्माण होगा : मोहनियां, बिक्रमगंज, मशरख, जंदाहा, बेनीपट्टी, कुशेश्वरस्थान, समस्तीपुर (नया), ढ़ाका, बेगूसराय, सोनवर्षा, किशनगंज (नया) एवं बारसोई – इन ट्रांसमिशन लाइनों की रिकंडक्ट्रिंग व नवीकरण : 132 केवी के चार सिंगल सर्किट लाइन – छपरा-एकमा-रघुनाथपुर, डेहरी-कोचस-पुसौली, पूर्णिया-धमदाहा, बेतिया-नरकटियागंज और एक 132 केवी का डबल सर्किट लाइन दरभंगा-मधुबनी ट्रांसमिशन लाइन का क्षमता विस्तार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें