कैंपस : सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा का अतिरिक्त रिजल्ट प्रकाशित, 55 सफल
इनको प्रमाणपत्रों के जांच के लिए 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे बुलाया गया है
संवाददाता, पटना सहायक उर्दू अनुवादक की प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परीक्षाफल के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने गये अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बीएसएससी ने शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया है. इसमें 55 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. इनको प्रमाणपत्रों के जांच के लिए 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे बुलाया गया है. उसके बाद मुख्य परीक्षा में पहले सफल अभ्यर्थियों की सूची में इनको शामिल करते हुए मेधा सूची बनायी जायेगी और रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है