पटना जंक्शन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
कुंभ यात्रा को लेकर सोमवार को रेल एसपी एएस ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया.
कुंभ यात्रा को लेकर रेल एसपी ने जंक्शन का किया निरीक्षण
संवाददाता, पटना
कुंभ यात्रा को लेकर सोमवार को रेल एसपी एएस ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया. साथ ही यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के टिकट और सीटों की सुविधा का भी जायजा लिया. वहीं रेलकर्मियों को संदिग्ध सामान व यात्रियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. पटना जंक्शन पर कुंभ मेला में आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. ऐसे में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है