पटना के फतुहा स्थित जेठुली में हुई घटना को पुलिस मुख्यालय ने दो पक्षों का आपसी विवाद बताया है. दोनों पक्ष एक ही गांव में मात्र 200 मीटर की दूरी पर रहते हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी.
एडीजी ने बताया कि घटना में लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग किये जाने का भी अंदेशा है. इसको देखते हुए एसएसपी पटना को इसकी जब्ती करने और लाइसेंस रद्द कराने को लेकर प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना का कारण दोनों पक्षों में स्थायी विवाद, राजनीति हो सकता है, लेकिन इसका तत्कालिक कारण वैन और ट्रैक्टर की पार्किंग को लेकर था.
रविवार को आपसी विवाद में चली गोली में सोमवार को एक और 45 वर्षीय मुनारिक राय की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि दो 24 वर्षीय गौतम कुमार व 18 वर्षीय रौशन कुमार की मौत रविवार को हो गयी थी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह भी उत्पात मचाया और पुलिस बस देखती रह गयी. गांव में गौतम का शव आते ही पुलिस के सामने आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या करने के आरोपित व उसके भाई का घर, सिगरेट फैक्ट्री, गोदाम, राइस मिल, जेठुली पंचायत की मुखिया अंजू देवी का ऑफिस व 18 कार व बाइक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही गैस गोदाम में भी आग लगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने किसी तरह से उन्हें रोक दिया. लेकिन गोदाम के बाहर लगे तीन पिकअप वैन में आग लगा दी और छोटे-बड़े सिलिंडर को लूट लिया.
घटना के बाद पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने ग्रामीण एसपी व पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगने से चोटें आयी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और पांच राउंड हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया.