AIMIM प्रमुख ओवैसी का दावा बिहार में बच्चे भी नहीं महफूज, ADG ने कहा संलिप्तता के बाद हुई गिरफ़्तारी
ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने एआइएमआइएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को निराधार बताते हुए कहा कि किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसे बच्चा बताया जा रहा है वह 13 साल का किशोर है.
सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में आठ सितंबर की देर शाम महावीरी मेला के अखाड़ा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी कर दो दर्जन लोगों को जेल भेजा था. इसी में दावा किया जा रहा था कि एक आठ वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की थी.
बच्चा को गिरफ्तार करने की बात से इनकार
सिवान में हुए बच्चे की गिरफ़्तारी को लेकर ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीवान में आठ सितंबर (गुरुवार) को महावीरी अखाड़ा शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के आरोप में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें एक बच्चा को गिरफ्तार करने की बात से इनकार किया है.
किशोर रोड़ेबाजी में शामिल पाया गया
जितेंद्र सिंह गंगवार ने एआइएमआइएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को निराधार बताते हुए कहा कि किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसे बच्चा बताया जा रहा है वह 13 साल का किशोर है. बच्चे ने खुद अपनी यह उम्र बतायी थी. वीडियेा फुटेज और जांच में वह रोड़ेबाजी में शामिल पाया गया था.
20 लोग गिरफ़्तार किए गए। नाबालिग बच्चे की उम्र 13 साल है। पूछताछ में उसकी संलिप्तता की वीडियो और कुछ बातें प्रकाश में आई इसलिए उसे गिरफ़्तार किया गया: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट में नाबालिग को रस्सी से बांधकर अदालत में पेश करने के दावे पर ADG जितेंद्र सिंह गंगवार, पटना pic.twitter.com/SPjaleNKQt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
जांच के आधार पर लिया गया हिरासत में
वीडियो और जांच के आधार पर किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया था. वहां से उसे बाल पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है. घटना में कुल 20 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. घटना में एक पदाधिकारी और पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसमें हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Also Read: Bihar Village Of IITians : पटवा टोली के 19 छात्र-छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम
असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं, उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है. दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है. पुलिस कर्मियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और बच्चे के घर वालों को मुआवजा मिलना चाहिए