सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में अदिति का हुआ चयन
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित 68वें राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल अंडर 14 बालिका टीम में पटना की अदिति राज का चयन किया गया है.
संवाददाता, पटना स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित 68वें राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल अंडर 14 बालिका टीम में पटना की अदिति राज का चयन किया गया है. अदिति एसआर विद्यापीठ में 9वीं कक्षा की छात्रा है. अदिति के चयनित होने पर उनके पिता किशोर कुमार ने बताया कि अदिति 13-16 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी. कोच मोनू कुमार और पूजा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अदिति का चयन किया गया. राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के लिए अंडर 14 के लिए बिहार की 16 सदस्यीय टीम में एसआर विद्यापीठ की एक मात्र छात्रा अदिति का चयन किया गया है. इस दौरान स्कूल की प्राचार्या स्वपना चटर्जी सहित सभी ने अदिति को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है