पटना़ भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल चैंपियनशिप में बिहार के खिलाडियों ने एक स्वर्ण, सात रजत और तीन पदक जीते. बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग के युगल में आदित्य गुप्ता और रितम चावला की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता. बालिका युगल में भूमि गुप्ता और किरण पाटिल की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ. ओपन आयु वर्ग के मिश्रित युगल में अविनाश कुमार व भूमि गुप्ता की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. 30 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के एकल में अभय कुमार ने रजत पदक जीता. युगल स्पर्धा में अभय कुमार व आनंद सिंह ने रजत हासिल किया. 40 वर्ष से अधिक उम्र के एकल में आनंद सिंह ने रजत, वीरेंद्र कुमार ने कांस्य और युगल में आनन्द सिंह व भूपेंद्र पॉल की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ. वीरेंद्र कुमार व पुनीत रंजन की जोड़ी को कांस्य मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है