24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को मिले कुल 1099 मार्क्स

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों की मार्कशीट शुक्रवार को जारी कर दी है.

– आदित्य को लिखित परीक्षा में 899 और इंटरव्यू में मिले 200 अंक -फर्स्ट व सेकेंड रैंक में 32 अंकों का अंतर संवाददाता, पटना यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों की मार्कशीट शुक्रवार को जारी कर दी है. अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं. इसके अलावा यूपीएससी ने सफल घोषित किये गये 1016 अभ्यर्थियों के मेंस, इंटरव्यू व कुल मार्क्स भी जारी किये हैं. इस लिस्ट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेव परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के मेंस में 899 और इंटरव्यू में 200 मार्क्स मिले. उनके कुल मार्क्स 1099 रहे. इसके बाद दूसरे स्थान पर 1067 (मेंस में 892 और इंटरव्यू में 175) अंकों के साथ अनिमेष प्रधान रहे. इस बार प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले के बीच का अंतर 32 अंकों का है. तीसरे स्थान पर रहीं डोनुरू अनन्या रेड्डी को कुल 1065 अंक मिले. डोनुरू अनन्या रेड्डी को मेंस में 875 और इंटरव्यू में 190 अंक मिले. यूपीएससी में 1750 अंकों की लिखित व 275 अंकों का इंटरव्यू होता है. दोनों मिला कर फाइनल अंक जारी कर रिजल्ट जारी किया जाता है. बीते 12 सालों में प्रीलिम्स की कटऑफ इस बार सबसे कम यूपीएससी रिजल्ट के बाद तीनों चरणों की कटऑफ जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के सफल और असफल अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर प्रीलिम्स, मेंस और फाइनल सेलेक्शन का कटऑफ चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसइ 2023 के कटऑफ के मुताबिक प्रीलिम्स में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 75.41, इडब्ल्यूएस का 68.02, ओबीसी का 74.75, एससी का 59.25 और एसटी की 47.82 रहा. मेंस में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 741, इडब्ल्यूएस का 706, ओबीसी का 712, एससी का 694 और एसटी का 692 रहा. सिविल सर्विसेज फाइनल कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी का कटऑफ 953, इडब्ल्यूएस का 923, ओबीसी का 919, एससी का 890 और एसटी का 891 रहा. इस वर्ष फाइनल सेलेक्शन में एससी से अधिक कटऑफ एसटी कैटेगरी का रहा. वहीं प्रीलिम्स के कटऑफ की बात करें तो ओबीसी वर्ग का कटऑफ इडब्ल्यूएस वर्ग से कहीं ज्यादा रहा. बताया जा रहा है कि बीते 11-12 सालों में प्रीलिम्स का कटऑफ इस बार सबसे कम रहा है. किसे कितना अंक हुआ प्राप्त: रैंक : नाम: मेंस में मार्क्स : इंटरव्यू में मार्क्स : कुल मार्क्स 1:आदित्य श्रीवास्तव: 899: 200: 1099 2: अनिमेष प्रधान: 892: 175: 1067 3: डोनुरु अनन्या रेड्डी: 875: 190: 1065 4: पीके सिद्धार्थ रामकुमार:874: 185: 1059 5: रूहानी: 856: 193: 1049 6:सृष्टि डबास: 862: 186: 1048 7:अनमोल राठौड़: 839: 206: 1045 8:आशीष कुमार: 866: 179: 1045 9: नौशीन: 863: 182: 1045 10: ऐश्वर्यम प्रजापति: 890: 154: 1044 11: कुश मोटवानी: 838: 204:1042 12: अनिकेत शांडिल्य: 826: 215: 1041 13: मेधा आनंद: 875: 165: 1040 14: शौर्य अरोड़ा: 839: 195: 1034 15: कुणाल रस्तोगी: 840: 193: 1033 16: अयान जैन: 872: 160: 1032 17: स्वाति शर्मा : 844: 187: 1031 18: वरदा खान: 832: 198: 1030 19: शिवम कुमार : 842 : 187: 1029 20: आकाश वर्मा: 843: 185: 1028 ———————————— 664 पुरुष और 352 महिलाएं हुई है सफल : सीएसइ 2023 रिजल्ट में यूपीएससी ने आइएएस, आइएफएस और आइपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की है. इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं. 115 इब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं. 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. यूपीएससी ने कहा कुल 1016 (664 पुरुष और 352 महिलाएं) अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें