पटना में राजीव नगर के नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड ने 48 साल बाद पहली बार अपनी जमीन पर अवैध कब्जे से लोगों को सावधान रहने की अपील करते हुए राजीव नगर इलाके में जगह-जगह पर लोहे का बोर्ड लगा दिया हैं. लगाए गए बोर्ड में लोगों को भूमाफिया और दलालों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है.
बता दें की हाल ही में आवास बोर्ड की शिकायत पर राजीव नगर थाने में कई गृह निर्माण समितियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि इनमें से चार गृह निर्माण समितियां ऐसी हैं जो की कागजी तौर पर सक्रिय नहीं हैं और न ही इनके बोर्ड ऑफ गवर्नर का चुनाव हुआ है. इन समितियों की स्थापना 1970 के दशक में की गई थी. परंतु अभी तक इन समितियों की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है.
आवास बोर्ड की ओर से नेपाली नगर में कई जगहों पर भू माफिया से सावधान रहने के बोर्ड लगाए जाने के बाद से स्थानीय लोग वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. लोगों के बीच बोर्ड लगाए जाने को लेकर नाराजगी देखने को भी मिल रही है. लोगों का कहना है कि जब धड़ल्ले से यह जमीन बेची जा रही थी तब ऐसा बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया. लगाए गए बोर्ड में लिखा गया है कि ये भूमि बिहार राज्य आवास बोर्ड की है.
Also Read: पटना में ट्रैफिक दारोगा ने सड़क से हटने को कहा तो युवक ने कर दी पिटाई, रॉड से फोड़ा सिर
आवास बोर्ड के मुताबिक पूरे राजीव नगर इलाके में एक दर्जन से अधिक बोर्ड लगाने की योजना है. इसकी शुरुआत स्थानीय प्रशासन के मदद से की गई है. बाद में इसकी समीक्षा कर बोर्ड की संख्या बढ़ाई जा सकती है. जिला प्रशासन द्वारा खाली कराई गई जमीन की फेसिंग और घेराबंदी के लिए योजना बनाई गई है. जल्द ही फेसिंग कराकर घेराबंदी कराने का कार्य शुरू किया जाएगा.