Loading election data...

इंटरमीडिएट में फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 24 अगस्त तक होंगे एडमिशन, जानिए और कितने जारी होंगे मेरिट लिस्ट

राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक एडमिशन होना है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ( ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड तक एडमिशन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 10:06 PM

राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक एडमिशन होना है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ( ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड तक एडमिशन ले सकते हैं.

बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. कॉलेजों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें. इसमें लापरवाही पाये जाने पर संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

आज तक स्लाइड अप के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 18 से 24 अगस्त के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.

तीन मेरिट लिस्ट होगी जारी

स्टूडेंट्स द्वारा दिये गये विकल्प एवं उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थानवार एवं कोटिवार प्रथम कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी होगी. चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. संस्थानों में सीटें खाली रहने पर समिति द्वारा सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. अंत में सीटें खाली रहने पर स्पोर्ट एडमिशन के माध्यम से वहां सीटें भरी जायेगी. लेकिन उसके लिए उन्हें संबंधित स्टूडेंट्स का इस ओएफएसएस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपडेट करना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version