13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू में स्पॉट राउंड से एडमिशन के लिए 13-14 तक मौका

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में ग्रेजुएशन नये सत्र 2024-28 में एडमिशन फॉर्म भरने का एक और मौका दे दिया गया है

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में ग्रेजुएशन नये सत्र 2024-28 में एडमिशन फॉर्म भरने का एक और मौका दे दिया गया है. विभिन्न कॉलेजों में बची हुई सीटों पर अब स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन होगा. स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 से 14 जुलाई तक होगी. स्टूडेंट्स जो अब तक किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले सके हैं और वे ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो वे 13 व 14 जुलाई को स्पॉट राउंड में आवेदन कर सकते हैं. ऐसे कई स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनका किसी त्रुटि की वजह से एडमिशन नहीं हो सका था या नामांकन रद्द हो गया था. ऐसे छात्र फ्रेश आवेदन करते हुए स्पॉट राउंड के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड कर एडमिशन ले सकते हैं. काॅलेज द्वारा आरक्षण नियमों का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. ऑफर लेटर एडमिशन वाले कॉलेजों में 15 जुलाई शाम पांच बजे तक जमा करना होगा. इसके बाद कॉलेज 16 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी करेगा. कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 19 से 20 जुलाई तक होगा. 21 जुलाई तक एडमिशन को वैलिडेट करना होगा.

सेकेंड राउंड के तहत स्पॉट एडमिशन 22 जुलाई से

इसी तरह से इसके बाद भी अगर सीटें नहीं भरती हैं, तो सेकेंड राउंड का स्पॉट नामांकन 22 जुलाई से होगा. कॉलेज में नामांकन वैलिडेशन की अंतिम तिथि 23 जुलाई है. कॉलेजों को हर स्तर पर मेधा सूची व नामांकन में पारदर्शिता बनाये रखने को कहा गया है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने कहा कि स्पॉट राउंड में जो गलत तरीके से नामांकन लेंगे, वैसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी. हर स्तर पर कॉलेज मेधा सूची व नामांकन में पारदर्शिता रखेंगे. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि जब तक छात्र स्वयं उपस्थित होकर अपने मूल अंक पत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं करवा लेते हैं, तब तक उनके नामांकन का वैलिडेशन नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें