कैंपस : डीएलएड में आज से एडमिशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 8:52 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी कर दी गयी है. 18 जुलाई से 23 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. इसी दौरान अगर छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज से संतुष्ट नहीं होंगे, तो वे स्लाइड अप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉगिन कर अंतिम रूप से सीट अपडेशन 24 जुलाई तक किया जायेगा, जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन 25 व 26 जुलाई तक कर सकते हैं. यदि किसी को नामांकन के दौरान कोई परेशानी हो तो वे 9546114508 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version