कैंपस : इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त सीटों पर कल से एडमिशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन तिथि भी जारी कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:32 PM

संवाददाता, पटना

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन तिथि भी जारी कर दी है. राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त 3312 व डेयरी व सीआइपीइटी की 104 रिक्त सीटों पर एडमिशन 23 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. बीसीइसीइबी ने कुल 3416 रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए कैटेगरी वाइज काउंसेलिंग के लिए अलग-अलग तिथि व अलग-अलग समय पर बुलाया है. स्पेशल राउंड के तहत एडमिशन 23 से 25 अक्तूबर तक ऑफलाइन होगा. एडमिशन के लिए बीसीइसीइबी कार्यालय में पहुंचना होगा. बीसीइसीइबी ने कहा है कि रिक्त सीटों की संस्थानवार, पाठ्यक्रमवार, कोटिवार विवरणी साक्षात्कर के पूर्व पर्षद के वेबसाइट पर देख लें. सीटों की स्थिति प्रत्येक दिन एडमिशन के बाद अपडेट होती रहेगी.

इडब्ल्यूएस कोटि के सभी अभ्यर्थियों की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी

बीसीइसीइबी ने इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए जारी इडब्ल्यूएस कोटि के सभी अभ्यर्थियों की स्पेशल काउंसेलिंग के लिए जारी मेरिट लिस्ट रद्द कर कर नयी सूची जारी की है. बीसीइसीइबी ने कहा कि इडब्ल्यूएस कोटि के 69 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था. इन्हें मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है. इस कारण फ्रेश मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 25 अक्तूबर को एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version