कैंपस : भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एडमिशन के लिए 13 मई तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी गयी है. पांच वर्षीय बीएस-एमएस तथा चार वर्षीय बीएस पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट्स iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
संवाददाता, पटना भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी गयी है. पांच वर्षीय बीएस-एमएस तथा चार वर्षीय बीएस पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट्स iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई है. एंट्रेंस टेस्ट नौ जून को होगा. आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कश्मीरी प्रवासी, दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन एक हजार रुपये है. शैक्षणिक सत्र भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुअनंतपुरम व तिरुपति में पांच वर्षीय बीएस-एमएस पाठ्यक्रम में व चार वर्षीय बीएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स वर्ष 2022, 2023, व 2024 में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों व आरक्षित श्रेणियों के लिए 55 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी टेस्ट में बैठने के लिए पात्र होंगे.