मिशन एडमिशन : लोयोला और डॉन बॉस्को एकेडमी में आज तक एलकेजी में एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
कुर्जी स्थित लोयोला माउंटेसरी में सत्र 2025-26 में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिये शुक्रवार तक ऑनालइन फॉर्म भर सकते हैं.
संवाददाता, पटना
कुर्जी स्थित लोयोला माउंटेसरी में सत्र 2025-26 में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिये शुक्रवार तक ऑनालइन फॉर्म भर सकते हैं. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर एडमिशन फॉर्म शुक्रवार तक उपलब्ध रहेगा. लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में 110 और एलकेजी में 30 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. नर्सरी और एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा डॉन बॉस्को एकेडमी में भी एलकेजी में एडमिशन के लिए शुक्रवार तक स्कूल की वेबसाइट पर एडमिशन फॉर्म उपलब्ध रहेगा. यहां एलकेजी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रुपये रखी गयी है.संत माइकल हाइस्कूल में 26 को जारी होगा फॉर्म
इसके अलावा संत माइकल हाइस्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. वहीं गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से भी एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 31 दिसंबर तक फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है. कुर्जी स्थित नोट्रेडेम माउंटेसरी स्कूल की ओर से नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर चार जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां नर्सरी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा बेली रोड स्थित कार्मेल हाइस्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 24 दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. वहीं अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म सात जनवरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है