पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
पटना वीमेंस कॉलेज में हर साल हजारों की संख्या में छात्राएं नामांकन लेने के लिए आती हैं. इस बार कॉलेज की ओर से छात्राओं के आवेदन करने की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू कर दी है.
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में हर साल हजारों की संख्या में छात्राएं नामांकन लेने के लिए आती हैं. इस बार कॉलेज की ओर से छात्राओं के आवेदन करने की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू कर दी है. नये सत्र में विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में लिये जा रहे हैं. कॉलेज की वेबसाइट patnawomenscollege.in पर आवेदन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है. इस साल तीन नये कोर्स की शुरुआत हो रही है. इनमें एमए हिस्ट्री, एमए इकोनॉमिक्स और बीएससी में क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स है. नये सत्र में छात्राओं का नामांंकन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट की तिथि और समय की भी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म का शुल्क 1500 रुपया रखा गया है. केवल एमए इन होम साइंस के लिए छात्राओं को 800 रुपये का शुल्क देना होगा.पीजी के इन विषयों में नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट
बीएससी इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग एंड मशीन लर्निंग,बीएससी इन क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, एमए इन होम साइंस, एमए इन ज्योग्राफी, एमए इन एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए इन सोशल वर्क, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इन हिस्ट्री, एमए इन इकोनॉमिक्स, एमएससी इन फिजिक्स, पीजीडीसीए (कंप्यूटर एप्लिकेशन), पीजीडीएएमएम( एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट), पीजीडीएफडी ( फैशन डिजाइनिंग) और पीजीडीजेएमसी (जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन) में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जायेगा.इन विषयों में होगा इंटरव्यू
एडवर्टाइजिंग एंज मार्केटिंग मैनेजमेंट( एएमएम ऑनर्स), कम्यूनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज(सीइएमएस ऑनर्स), एमबायो(ऑनर्स), बीएमसी, एमसीए, बीकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम कॉमर्स प्रोफेशनल का इंटरव्यू 30 मई को निर्धारित किया गया है. एमएससी इन जूलॉजी, एमएसी इन बायोटेक्नोलॉजी, एमए इन इंग्लिश का इंटरव्यू 31 मई निर्धारित किया गया है.
—-इन विषयों को होगा एंट्रेंस टेस्ट
कोर्स -तिथि- समयबीसीए, बीबीए-26 मई-10-11 बजे और 12-1 बजे
बीएससी-27 मई-10-11 बजेबीए-27 मई-12:30 -1:30 बजे
अंग्रेजी ऑनर्स का प्रोफिशिएंसी टेस्ट और वाइवा-28 मई-9:30 बजे—
इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट की पहली सूची
बीबीए, बीसीए-29 मई
बीएससी-30 मईबीए, बीकॉम-31 मई
एएमएम, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी डिप्लोमा, एमसीए-31 मईएमए, एमएससी-2 जून
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है