कैंपस : एनओयू पीजी में एडमिशन के लिए लिंक एक्टिव, 15 नवंबर अंतिम तिथि
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने पीजी के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गयी है
संवाददाता, पटना नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने पीजी के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गयी है. वेबसाइट पर एडमिशन लिंक एक्टिव हो गया है. स्टूडेंट्स 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभी स्टूडेंट्स अर्थशास्त्र, शिक्षा, लोक प्रशासन, भूगोल (आर्ट्स में), हिंदी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान (आर्ट्स में), वनस्पति विज्ञान, भूगोल (साइंस से), गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, इन्वायरमेंट साइंस गृह विज्ञान (साइंस में) व वाणिज्य में एडमिशन ले सकते हैं. एनओयू के कुलसचिव ने जारी नोटिस में बताया है कि नामांकन लेने के लिए वेबसाइट nou.ac.in पर दिये गये लिंक का ही उपयोग करेंगे. नामांकन फॉर्म भरने व उसी के साथ ऑनलाइन भुगतान भी करेंगे. इस बार एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से भुगतान स्वीकार्य नहीं होगा. नामांकन स्वीकृत कराने के लिए स्टूडेंट्स को एनओयू मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी विद्यार्थी को किसी कारणवश एनओयू मुख्यालय बुलाया जायेगा तो वे अपने सारे मूल प्रमाण-पत्र के साथ मुख्यालय में उपस्थित होंगे. नामांकन के बाद स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन स्लिप, एडमिट कार्ड व फीस का प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है