कैंपस : आर्यभट्ट ज्ञान विवि में पीजी में एडमिशन अब 31 अगस्त तक

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-26 के एडमिशन तिथि विस्तारित की है. अब 31 अगस्त तक मेरिट बेस्ड स्पॉट एडमिशन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:02 PM

संवाददाता, पटना

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-26 के एडमिशन तिथि विस्तारित की है. अब 31 अगस्त तक मेरिट बेस्ड स्पॉट एडमिशन होगा. विभिन्न विश्वविद्यालय व कई अन्य शिक्षण संस्थानों में स्नातक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण तिथि विस्तारित की गयी है. स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन तरीके से होगी. इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक मूल प्रमाणपत्र के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों में सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर एडमिशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. संबंधित कोर्स के लिए योग्यता व मूल प्रमाणपत्र की जांच के बाद विद्यार्थी नामांकन प्राप्त कर सकते हैं. विभिन्न केंद्रों जैसे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ ज्योग्राफिकल स्टडीज, आर्यभट्ट स्कूल फॉर नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तथा स्कूल ऑफ रिवर स्टडीज में शेष रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है.

आने वाले एकेडमिक सत्रों में विद्यार्थी लाभान्वित होंगे : कुलपति

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव के कहा कि विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. संस्थान को कई शिक्षण संस्थानों से उच्च स्तरीय अकादमिक सहयोग प्राप्त हो रहा है. इसके कारण आने वाले एकेडमिक सत्रों में विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और बिहार के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य मिलेगा. इ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version