19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : निजी स्कूलों में 23 हजार कमजोर वर्ग के बच्चों का होगा एडमिशन, लिस्ट जारी

शिक्षा विभाग ने बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नामांकन के लिए बुधवार को सूची जारी कर दी है

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नामांकन के लिए बुधवार को सूची जारी कर दी है. कक्षा एक में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर राज्य भर से 27 हजार, 230 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 23 हजार, 10 बच्चों का संबंधित विद्यालय में नामांकन के लिए अनुशंसा की गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शेष बच्चों की नामांकन प्रक्रिया अगले चरण में की जायेगी. जिन बच्चों का संबंधित विद्यालय में नामांकन के लिए अनुशंसा की गयी है, उनके अभिभावकों को मोबाइल के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है. अभिभावक सभी आवश्यक कागजात की मूल प्रति के साथ संबंधित विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. विद्यालय के प्राचार्य जांच के बाद आवेदन पत्र सत्यापन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या विद्यालय अवर निरीक्षक को अग्रसारित करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या विद्यालय अवर निरीक्षक के सत्यापन के पश्चात प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. यदि किसी अभिभावक या प्राचार्य को जानकारी या शिकायत करनी है तो वे नियंत्रण कक्ष के टाल फ्री नंबर 14417 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें