कैंपस : क्लैट 2025 : एनएलयू में बीए एलएलबी में 3241 व एलएलएम में 1248 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 की तिथि जारी कर दी है. क्लैट 2025 का आयोजन एक दिसंबर को किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 7:38 PM

– क्लैट एक दिसंबर को, जुलाई से शुरू हो जायेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

संवाददाता, पटना

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 की तिथि जारी कर दी है. क्लैट 2025 का आयोजन एक दिसंबर को किया जायेगा. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. वहीं, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई के मध्य में शुरू होगी. इस परीक्षा के जरिये उम्मीदवारों को देश के 24 एनएलयू में प्रवेश मिलता है. एनएलयू में बीए एलएलबी में 3241 व एलएलएम में 1248 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. इसके अलावा, 60 से अधिक निजी और सरकारी लॉ स्कूल में क्लैट स्कोर के माध्यम से प्रवेश मिलता है. जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआइ, ओसीआइ कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए 4000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये शुल्क देना होगा.

सिलेबस, आवेदन और काउंसेलिग प्रोसेस के बारे में जल्द दी जायेगी जानकारी

कंसोर्टियम ने इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है. अधिसूचना में कहा है कि 26 अप्रैल को हुई बैठक में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति और गवर्निंग बॉडी ने निर्णय लिया कि सिलेबस, आवेदन और काउंसेलिंग प्रोसेस के बारे में जल्द जानकारी दी जायेगी. क्लैट विशेषज्ञ व लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट की ओर से एलएलबी, एलएलएम समेत लॉ के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है, जिन छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई की है, वे क्लैट यूजी परीक्षा में भाग ले सकते हैं. एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 40% है. वहीं क्लैट पीजी 2024 के लिए, छात्रों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम-से-कम 50% अंकों (एससी/एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक है. एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र भी क्लैट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पांच सेक्शन में होंगे सवाल

क्लैट दो घंटे का होगा. क्वेश्चन पेपर में पांच सेक्शन होंगे. इसमें लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स और जेनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स. निगेटिव मार्किंग भी लागू होती है. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे. हालांकि 2025 क्लैट एग्जाम पैटर्न डिटेल नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version