पटना. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एनआइओएस ने अक्टूबर-नवंबर 2023 परीक्षा के लिए तिथि जारी की है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मैट्रिक (10वीं) व इंटर (12वीं) कोर्स स्ट्रीम-1 (ब्लॉक-II) के आवेदन फॉर्म 15 मार्च 2023 तक भर सकते हैं. एनआइओएस एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट nios.ac.in पर उपलब्ध है. एनआइओएस लेट फीस के साथ 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका देगा. उम्मीदवारों से 700 रुपये लेट फीस के रूप में लिये जायेंगे.
स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक बिना लेट फाइन के आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एक फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस के रूप में 200 का भुगतान करना होगा. 16 से 28 फरवरी तक आवेदन करने वालों को लेट फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एक मार्च से 15 मार्च तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 700 रुपये लेट फीस के रूप में लिये जायेंगे.
10वीं के लिए पांच विषय तक 1800 रुपये, छात्राओं को पांच विषय तक 1450 रुपये, आरक्षित कैटेगरी के लिए पांच विषय तक 1200 रुपये देने होंगे. वहीं, 12वीं के लिए पुरुष को पांच विषय तक दो हजार रुपये, छात्राओं को 1650 रुपये व आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को 1300 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए 50 रुपये अतिरिक्त देना होगा. एनआइओएस ने कहा है कि पांच वर्षों तक यहां एडमिशन वैद्य रहता है.
Also Read: Bihar Board : बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तिथि, जानिए कब तक भरा जाएगा फॉर्म
एनआइओएस के अध्ययन केंद्र चुनने की स्वतंत्रता है. विषय चुनने की स्वतंत्रता, क्रेडिच स्थानांतरण (चुनिंदा मान्यता प्राप्त बोर्डों से दो विषयों तथा एनआइओएस से सफल किये गये चार विषयों), क्रेडिट संचयन के साथ स्टूडेंट्स जब चाहें परीक्षा दे सकते हैं. एनआइओएस ने कहा है कि 10वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का 31 जनवरी 2023 को 14 वर्ष तथा आठवीं सफल या स्व-प्रमाणपत्र देना होगा. 12वीं में एडमिशन के लिए 31 जनवरी 2023 को 15 वर्ष तथा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं सफल होना होगा.