17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के प्राइवेट स्कूल से गायब हो गये 7 लाख बच्चे, शिक्षा विभाग ने पकड़ा फर्जीवाड़े का गजब खेल

Admission Scam: ई-शिक्षा कोष पर आधार के साथ पहली बार निजी स्कूलों के बच्चों का रिकॉर्ड लिया गया है. इससे दोहरे नामांकन के साथ-साथ नामांकन फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही कई तरह की और गड़बड़ियों की पोल खोली है.

Admission Scam: पटना. बिहार के निजी स्कूलों से सात लाख से अधिक बच्चे एक साल के अंदर गायब हो गए हैं. ई-शिक्षा कोष पर डाले गए दो साल के रिकॉर्ड से यह खुलासा हुआ है. एक साल में 31 लाख का आंकड़ा 23 लाख पर आया है. साल 2023-24 में बिहार के निजी स्कूलों में बच्चों का आंकड़ा 31 लाख 15 हजार था, वहीं 2024-25 में ई-शिक्षा कोष पर आंकड़ा करीब 23 लाख बच्चों का दिया गया है. ई-शिक्षा कोष पर आधार के साथ पहली बार निजी स्कूलों के बच्चों का रिकॉर्ड लिया गया है. इससे दोहरे नामांकन के साथ-साथ नामांकन फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही कई तरह की और गड़बड़ियों की पोल खोली है.

38 जिलों के स्कूलों में बचे केवल 23 लाख बच्चे

शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बिहार के निजी स्कूलों से केवल सात लाख बच्चे गायब ही नहीं हुए हैं, बल्कि जिन बच्चों का नाम दाखिला रजिस्टर पर उल्लेखित किया गया है, उनमें कई बच्चों के नाम के साथ उनका आधार नंबर नहीं दर्ज है. ऐसे बच्चों की संख्या कुल बच्चों की संख्या का 25 फीसदी से अधिक बताया जा रहा है. जिन 23 लाख बच्चों की संख्या बिहार के 38 जिलों से दी गई है, इनमें भी 6 लाख बच्चे बिना आधार के ही नामांकन वालों की सूची में हैं. ऐसे में इन बच्चों के दोहरे नामांकन का अंदेशा शिक्षा विभाग को है.

दोहरा नामांकन नहीं तो ये बच्चे गए कहां

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवादा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत सात जिलों में 30 से 50 तक बच्चे कम हो गए हैं. दोहरे नामांकन और नामांकन में फर्जीवाड़ा रोकने को ही शिक्षा विभाग ने आधार के साथ ही निजी स्कूलों को भी बच्चों की सूची ई-शिक्षा कोष पर डालने का निर्देश दिया था. निजी स्कूलों के बच्चों की संख्या एक साल में कम होने पर सवाल यह कि अगर यह दोहरा नामांकन नहीं है तो ये बच्चे गए कहां. क्योंकि, सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की संख्या बढ़ने की बजाए एक साल में घटी ही है. सरकारी स्कूलों में दो करोड़ से अधिक बच्चों का आंकड़ा पौने दो करोड़ पर आ गया हुआ है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें