थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर आज तक एडमिशन, नया सत्र 4 से शुरू

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तीसरी मेधा सूची से नामांकन सोमवार तक होगा. इससे पटना एवं नालंदा जिला के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:03 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तीसरी मेधा सूची से नामांकन सोमवार तक होगा. इससे पटना एवं नालंदा जिला के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के बाद नये सत्र की शुरुआत चार जुलाई से हो जायेगी. अभी कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं. दूसरी सूची से 55 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. तीसरी सूची से हुए नामांकन का वैलिडेशन मंगलवार को होगा. इसके बाद खाली सीटों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इसके बाद एक और मेधा सूची विश्वविद्यालय से जारी करने पर विचार किया जा सकता है. ऐसा नहीं होने पर सीधे स्पॉट राउंड के लिए भी सीटों को खोला जा सकता है. मामले को लेकर मंगलवार को स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. बताया गया कि राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में दूसरी मेधा सूची 85 प्रतिशत सीटें फुल हो गयी हैं. इसमें एएन कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, जेडी वीमेंस कॉलेज, टीपीएस कॉलेज में नामांकन के लिए करीब 90 प्रतिशत सीटें भर गयी हैं. इसके अतिरिक्त बीडी कॉलेज, आरकेडी महाविद्यालय, श्री अरविंद महिला कॉलेज, जीजीएस कॉलेज पटना सिटी, बीएस कॉलेज दानापुर, महिला कॉलेज खगौल में भी 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गयी हैं.

विद्यार्थी सुविधा के अनुसार कराएं नामांकन : डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग ने बताया कि स्लाइडअप की सुविधा खत्म हो गयी है. ऐसे में विद्यार्थी को नजदीकी या आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले लेना चाहिए. चार जुलाई से आरंभ हो जायेगी कक्षाएं : कॉलेजों में चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version