बिहार में D.El.Ed के 30700 सीटों पर होना है एडमिशन, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

बिहार के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 9:24 PM
an image

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू कर दी जायेगी. डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. राज्य भर के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जायेगी.

30 जनवरी तक आवेदन 

स्टूडेंट्स 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा. डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. परीक्षार्थी आंसर की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा.

जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया होगी समाप्त

डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जायेगा. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा.

सेकेंड स्पॉट एडमिशन 24 से 28 जनवरी तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड के रिक्त सीटों पर सेकेंड स्पॉट एडमिशन की तिथि जारी कर दिया है. डीएलएड 2022-24 में एडमिशन लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 17 से 19 जनवरी तक एडमिशन ले सकते हैं. विभिन्न संस्थानों के रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल http://deled.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. रिक्त सीटों पर एडमिशन डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर होगा.

समिति ने कहा है कि एडमिशन के लिए सेकेंड स्पॉट राउंड में संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सभी स्टूडेंट्स फ्रेश आवेदन कर सकते हैं. इसमें नये अभ्यर्थी अथवा जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा शुल्क जमा नहीं किया गया है वे भी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 20 से 21 जनवरी तक कॉलेजों में जाकर आवेदन कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 23 जनवरी को किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 24 से 28 जनवरी तक होगा. वहीं, एडमिशन के बाद समिति के पोर्ट्ल पर अपडेट 30 जनवरी तक करना होगा.

अब तक आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी एडमिशन प्रक्रिया में हो सकते हैं शामिल

डीएलएड में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हों उसके संबंध में सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर रिक्त सीटों की संख्या देखनी होगी. इसके बाद वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे सबसे पहले समिति के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन शुल्क जमा कर कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म की प्रति डाउनलोड करेंगे. इसके बाद सभी कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने LLB व M.Ed. के लिए जारी की मेरिट लिस्ट, जानिए कब तक ले सकते हैं एडमिशन

वहीं, पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड या रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना सीएएफ डाउनलोड कर लें. अपना स्पॉट इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स संबंधित संस्थान में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म 20 से 21 जनवरी तक जमा करेंगे. एडमिशन 24 से 28 जनवरी तक होगा. स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया के बाद संबंधित संस्थान के प्राचार्य समिति के पोर्टल पर 3द जनवरी तक अवश्य ही एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की विवरणी अपडेट करनी होगी.

Exit mobile version