20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर पटना आए 157 बच्चों को फूड प्वॉइजनिंग, रात में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, PMCH में भर्ती

PMCH प्रशासन के अनुसार बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिले के है. सभी बच्चे पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे. बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार को अंतिम दिन है.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आये 157 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग की चपेट में आ गये है. रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी बच्चों का इलाज PMCH और गांधी मैदान में कैंप लगाकर चल रहा. रात में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना स्थित PMCH में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों और अधिकारियों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.

PMCH में 10 बच्चे भर्ती

बच्चों की स्थिति में फिलहाल तेजी से सुधार हो रहा है. जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में फिरहाल 10 बच्चों को एडमिट किया गया है. सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है. डॉक्टरों की टीम बीमार बच्चों के इलाज में जुटी हुई है. PMCH प्रशासन के अनुसार बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग जिले के है. सभी बच्चे पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे. बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार को अंतिम दिन है.

बिहार में भीषण गर्मी का असर

बिहार में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है. प्रदेश में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. प्रदेश में पछुआ हवा गर्मी महसूस करा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बांका का दर्ज किया गया.

Also Read: IIT JAM Result 2022: नवादा जेल में बंद कैदी ने पास की IIT की परीक्षा, ऑल इंडिया में मिला 54वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें