Loading election data...

ADR Report: बिहार चुनाव में साफ छवि वाले उम्मीदवार पर भारी पड़े आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी, करोड़पतियों का रहा बोलबाला

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में निर्वाचित विधायक औसतन 25.23% मतदाताओं का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से स्थिति थोड़ी बेहतर है. 2015 में चुनाव जीतनेवाले विधायक 25.09% मतदाताओं का ही प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2020 6:40 AM

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में निर्वाचित विधायक औसतन 25.23% मतदाताओं का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से स्थिति थोड़ी बेहतर है. 2015 में चुनाव जीतनेवाले विधायक 25.09% मतदाताओं का ही प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

राजद के 75 में से 41 विधायकों को 25 प्रतिशत से कम वोट

एडीआर की ओर से जारी ताजा विश्लेषण में बताया गया है कि राजद के 75 में से 41 विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में 25 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं. इसी प्रकार भाजपा के 74 में 18, जदयू के 43 विधायकों में से 28, कांग्रेस के 19 में से 12, जबकि माले के 12 विधायकों में से तीन को 25 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं.

आपराधिक मामले घोषित करनेवाले विधायकों ने दर्ज की जीत 

रिपोर्ट में बताया गया है कि आपराधिक मामले घोषित करनेवाले विधायकों ने साफ छवि के उम्मीदवारों को पराजित किया है. आपराधिक मामले घोषित करनेवाले 165 में से 58 ने साफ छवि के उम्मीदवारों पर जीत दर्ज की है. इन 58 विधायकों में से आठ विधायकों ने 20% से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद की किरण देवी ने 33% वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

करोड़पति विधायकों की जीत का विश्लेषण जारी

एडीआर ने करोड़पति विधायकों की जीत का भी विश्लेषण जारी किया गया है. चुनाव में 196 करोड़पति विधायकों में से 42 ने गैर करोड़पति प्रत्याशियों पर जीत हासिल की है. इनमें से पांच विधायकों ने 20% से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इनमें औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के करोड़पति विधायक रामसूरत राय ने सबसे अधिक 28% वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

Also Read: पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में हत्या-लूट में आयी कमी, अपहरण में 300 प्रतिशत की वृद्धि
नोटा के पक्ष में पड़े सात लाख से अधिक वोट

फिर से जीतकर विधानसभा पहुंचनेवाले 96 विधायकों में से किसी ने भी 30 प्रतिशत से कम वोट नहीं हासिल किये. इस विधानसभा चुनाव में चार करोड़ 21 लाख 37 हजार 619 वोट पड़े, जिनमें से सात लाख छह हजार 252 यानी 1.68% वोट नोटा के पक्ष में पड़े.

तीन विधानसभा क्षेत्रों सर्वाधिक मतदान हुआ

विधानसभा चुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्रों सर्वाधिक मतदान हुआ. चकाई में 67.40%, मीनापुर में 66.48% और रामगढ़ में 56.81% वोट पड़े. सबसे कम मतदानवाले विधानसभा क्षेत्रों में कुम्हरार में 35.58% , बांकीपुर में 36.74% और दीघा में 37.59% ही वोट पड़े.

महिला विधायकों ने अधिक वोट हासिल किये

महिला विधायकों ने पुरुष विधायकों से अधिक वोट हासिल किये हैं. 243 विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ 26 महिला विधायकों ने जीत दर्ज की है. दिलचस्प है कि सभी महिला विधायकों ने अपने चुनाव क्षेत्र में 27% या उससे अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. सबसे अधिक कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की कविता देवी ने 38.12% वोट हासिल और 14.75% वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version