उद्योगों के योगदान का अध्ययन करेगा आद्री

बिहार में उद्योग की स्थिति, औद्योगिक विकास की संभावना और उद्योग विभाग की योजनाओं के असर का अब विशेष अध्ययन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:17 PM

– बिहार के औद्योगिक विकास की संभावनाओं को तलाशने और योजनाओं को लागू करने में मिलेगी मदद – नीतीश मिश्र

संवाददाता, पटना बिहार में उद्योग की स्थिति, औद्योगिक विकास की संभावना और उद्योग विभाग की योजनाओं के असर का अब विशेष अध्ययन होगा. इससे संबंधित अध्ययन कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान (आद्री) को दी गयी है. इसके लिए शुक्रवार को उद्योग विभाग और आद्री के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं. दरअसल आद्री नवीन पद्धतियों के माध्यम से बिहार के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विभिन्न उद्योगों और सेवाओं के योगदान पर एक अध्ययन कर रहा है.

इस संबंध में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव वंदना प्रेयसी की उपस्थिति में उद्योग निदेशक डॉ आलोक रंजन घोष ने हस्ताक्षर किये. इस दौरान उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस अध्ययन से पता चल सकेगा कि औद्योगिक विकास के लिए हमें और आगे क्या करना है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित विभागीय योजनाओं का क्या असर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version