Bihar: गर्मी के साथ बढ़े चमकी बुखार के मामले, सुबह चार बजे से डॉक्टरों की ड्यूटी होगी अनिवार्य

Bihar: बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार के मामले भी बढ़ने लगते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस महामारी से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है.

By Ashish Jha | April 4, 2024 11:48 AM

Bihar: पटना. स्वास्थ्य विभाग ने जेइ व एइएस प्रभावित जिलों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति सुबह चार बजे से छह बजे तक उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने जेइ व एइएस प्रभावित जिलों के सिविल सर्जनों को दिये निर्देश में कहा है कि बीमार बच्चे इस समय अस्पतालों में पहुंचते हैं. ऐसे में उनका अस्पताल पहुंचने के बाद तत्काल इलाज आरंभ हो जाना चाहिए.

75 प्रतिशत दवा अस्पतालों में उपलब्ध

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि एइएस (एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) और जेइ (जेपनिज इंसेफ्लाइटिस) से निबटने के लिए सभी अस्पतालों में 75 प्रतिशत दवा प्रभावित जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध हैं. हर अस्पताल को निर्देश दिया गया है कि शत प्रतिशत दवा उपलब्ध सुनिश्चित करें. एइएस और जेइ को लेकर विभिन्न स्तरों पर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि एइएस और जेइ से निबटने की तैयारी में पिछले दिन समीक्षा में पश्चिम चंपारण और सारण जिले पिछड़े हैं. दोनों जिलों के सिविल सर्जन से तुरंत तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

अप्रैल से जुलाई तक बच्चों में इसका बना रहता है खतरा

सर्वाधिक प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले की तैयारी बेहतर है. उन्होंने बताया कि जेइ व एइएस पीड़ित बच्चों को बच्चों को अपने खर्च पर अस्पताल लाने के बाद परिजनों को वाहन का खर्च भी दिया जायेगा. राज्य के मुजफ्फरपुर, सीमातढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, समस्तीपुर, दरभंगा, पटना जिले इस बीमारी से प्रभावित होते रहे हैं. अप्रैल से जुलाई तक बच्चों में इसका खतरा बना रहता है.

Next Article

Exit mobile version