एइएस की होगी मॉनीटरिंग
गर्मी के मौसम में बच्चों को प्रभावित करनेवाली गंभीर बीमारी एइएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष एहतियाती कदम उठाया है.
पटना. गर्मी के मौसम में बच्चों को प्रभावित करनेवाली गंभीर बीमारी एइएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष एहतियाती कदम उठाया है. राज्य के 12 जिलों में बच्चों को प्रभावित करनेवाली इस बीमारी की मॉनीटरिंग और सुपरवीजन की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा इसकी गहन मॉनीटरिंग एसओपी के अनुसार कर रही है. एइएस की मॉनीटरिंग नियमित हो इसके लिए सभी जिला मलेरिया कार्यालयों को दो अतिरिक्त वाहन देने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की उपलब्धता होने से पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में मॉनीटरिंग बेहतर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है