लंबे इंतजार के बाद पटना में झमाझम बारिश, 1 घंटे में 43 एमएम बरसा पानी

लंबे इंतजार के बाद पटना जिले में गुरुवार की दोपहर लगभग एक घंटा झमाझम बारिश हुई. इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जलजमाव होने से परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 1:26 AM

संवाददाता, पटना : पटना जिले में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार की दोपहर लगभग एक घंटा झमाझम बारिश हुई. दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक लगभग 43 एमएम बारिश दर्ज की गयी़ बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. शहर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना और आसपास के जिलों में माॅनसून सक्रिय हो चुका है. मॉनसून की उत्तरी सीमा पटना के ऊपर से गुजर रही है, जिसका असर अगले 48 घंटों के दौरान देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को भी पटना में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इससे अधिकतम तापमान में और कमी आयेगी.

कई जगह सड़कों पर दो से चार घंटे तक लगा रहा पानी

एक घंटे की तेज बारिश से शहर में कई जगह सड़कों पर आधा से एक़ फुट तक पानी लग गया. अधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों में रामगुलाम चौक समेत गांधी मैदान सर्किल की चारों ओर के क्षेत्र, अटल पथ के सर्विस लेन पर एएन कॉलेज पानी टंकी डंपिंग यार्ड के समक्ष, अशोक राजपथ में कुल्हड़ियां काॅम्प्लेक्स मोड़ और पीएमसीएच के गेट समेत कई जगह, पटेेल नगर, बोर्ड कॉलोनी और राजवंशी नगर, मीठापुर फ्लाइओवर पर गोलंबर की चारों ओर और किनारे की जगह, पाटलिपुत्रा कॉलोनी में साईं मंदिर के आसपास और करबिगहिया के कुछ क्षेत्र शामिल थे. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि निचले इलाकों से जलनिकासी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अन्य जगहों से तेजी से पानी निकाल दिया गया़ केवल पटेल नगर और राजवंशी नगर के क्षेत्र में पानी निकलने में देरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version