19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक व ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी बिहार पुलिस, लोगों से जुड़ने अधिकारिक पेज किया लांच

पटना: फेसबुक व ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी बिहार पुलिस ने दस्तक दिया है. बकायदा बिहार पुलिस का अधिकारिक पेज बना कर इसे लांच किया गया है. शनिवार को एडीजी, मुख्यालय जीतेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस का सोशल मीडिया पर आना आम लोगों के विचारों के साथ जुड़ने का प्रयास है. इस पर आम लोग बिहार पुलिस को लेकर अपनी राय,विचार,आइडिया रख सकते हैं.

पटना: फेसबुक व ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी बिहार पुलिस ने दस्तक दिया है. बकायदा बिहार पुलिस का अधिकारिक पेज बना कर इसे लांच किया गया है. शनिवार को एडीजी, मुख्यालय जीतेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस का सोशल मीडिया पर आना आम लोगों के विचारों के साथ जुड़ने का प्रयास है. इस पर आम लोग बिहार पुलिस को लेकर अपनी राय,विचार,आइडिया रख सकते हैं.

बिहार पुलिस भी अपने विचार लोगों के साथ इस प्लेटफार्म पर साझा करेगी. इंस्टाग्राम के अलावे फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल को लगातार और एक्टिव पर लोगों के साथ जुड़ने का प्रयास किया जायेगा.

गौरतलब है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ट्विटर व फेसबुक पर पहले से एक्टिव हैं. कई संबंधित बयान भी इसी प्लेट फार्म से कोट किये जाते रहे हैं. बीते दिनों से पटना एसएसपी का भी फेसबुक एकाउंट काफी एक्टिव हुआ है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें