कोरोना : सामान्य प्रशासन विभाग में बिना स्क्रीनिंग नालंदा से आये ऑपरेटर को लेकर मचा हड़कंप

पटना : लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालय दूसरे दिन भी खुले और तमाम मानकों का पालन करते हुए कार्यालय में कामकाज हुए. परंतु सामान्य प्रशासन विभाग में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सेक्शन 12 में संविदा पर तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर बिना जांच कराये अपने घर नालंदा से सीधे कार्यालय […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 5:38 AM

पटना : लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालय दूसरे दिन भी खुले और तमाम मानकों का पालन करते हुए कार्यालय में कामकाज हुए. परंतु सामान्य प्रशासन विभाग में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सेक्शन 12 में संविदा पर तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर बिना जांच कराये अपने घर नालंदा से सीधे कार्यालय चला आया. वह संक्रमित स्थल बिहारशरीफ के पास से ही आ रहा था. इस पर कार्यालय के सभी कर्मी चौकन्ने हो गये और उस ऑपरेटर को जांच कराने को कहने लगे. उसे बिना अपनी स्क्रीनिंग कराये कार्यालय आने पर उसके साथ काम करने वाले अन्य सभी कर्मी परेशान हो गये. इसके बाद संबंधित सेक्शन के प्रशाखा पदाधिकारी व डिप्टी सेक्रेटरी ने उस कर्मी को जांच करा कर प्रमाणपत्र लेकर कार्यालय आने का आदेश जारी किया. संबंधित कर्मी को सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी में जांच को भेजा गया. लेकिन, वहां जांच की व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद वह बाहर चला गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वह अपनी जांच रिपोर्ट लेकर बुधवार को फिर से कार्यालय आयेगा.

Next Article

Exit mobile version