जालंधर और सहारनपुर के बाद अब बिहार के गांव से दिखने लगी हिमालय की चोटियां, तस्वीरें वायरल
पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी कम हो गया है. इससे सदृश्यता भी बढ़ गयी है. सैकड़ों किलोमीटर दूर की चीजें भी दृष्टिगोचर होने लगी हैं. सबसे पहले जालंधर, उसके बाद सहारनपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की चोटियां दिखने की खबर आयी. अब बिहार के सीतामढ़ी से हिमालय की चोटियां भी दिखने लगी हैं.
पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी कम हो गया है. इससे सदृश्यता भी बढ़ गयी है. सैकड़ों किलोमीटर दूर की चीजें भी दृष्टिगोचर होने लगी हैं. सबसे पहले जालंधर, उसके बाद सहारनपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की चोटियां दिखने की खबर आयी. अब बिहार के सीतामढ़ी से हिमालय की चोटियां भी दिखने लगी हैं.
सीतामढ़ी की सिंहवाहिनी ग्राम पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है. सीतामढ़ी शहर और आसपास के लोगों के लिए हिमालय देखने की अनुभूति कौतूहल का विषय बनी हुई है. बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश से वातावरण के धूल-कण भी काफी कम हो गये हैं. हिमालय की तस्वीर खींच कर लोग कैमरे में कैद करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चार दशक से पहले हिमालय की चोटियां गांव से दिखती थी. बाद में प्रदूषण बढ़ने के साथ हिमालय की चोटियां दिखना बंद हो गयीं.
सबसे पहले सीतामढ़ी की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से माउंट एवरेस्ट देख सकते हैं आज. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल के नजदीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी-कभी दिख जाते थे. असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार हुए.”
हम सीतामढ़ी जिले के अपने गाँव #सिंहवाहिनी में अपने छत से #MtEverest देख सकते हैं आज। प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है। नेपाल के नज़दीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी कभी दिख जाते थे। असल हिमालय के दर्शन अपने गाँव से आज पहली बार हुए।#NatureisBalancing@KashishBihar pic.twitter.com/Ss3UHAzxWN
— Ritu Jaiswal (@activistritu) May 4, 2020
इसके बाद भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने मुखिया रितु जायसवाल की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा है कि ”जब बिहार के सिंहवाहिनी गांव के लोग एवरेस्ट को अपने घरों से देखते थे. वे कहते हैं कि यह दशकों के बाद हुआ.”
When people of Singhwahini village, Bihar saw Everest from their own houses. They say this happened after decades. Courtesy @activistritu. pic.twitter.com/X0SQtZe22T
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 5, 2020
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिमालय की तस्वीरों को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इन तस्वीरों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बर्फ से ढके हुए पहाड़ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए रमेश पांडे ने लिखा है कि, ”बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां अब सहारनपुर से दिखाई दे रही हैं. लॉकडाउन और बारिश से एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है.” इन तस्वीरों को एक आयकर विभाग के अधिकारी दुष्यंत ने वसंत विहार स्थित अपने घर की छत से ली थीं.”
Snow capped peaks of Himalaya are now visible from Saharnpur !
Lockdown and intermittent rains have significantly improved the AQI. These pictures were taken by Dushyant, an Income Tax inspector, from his house at Vasant Vihar colony on Monday evening. #lockdowneffect #nature pic.twitter.com/1vFfJqr05J— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) April 29, 2020
वहीं, जालंधर से हिमालय की चोटियां दिखने की तस्वीर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”जालंधर में मेरे घर की छत से धौलाधार श्रेणी कभी नहीं देखा. कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की थी. यह हमलोगों के द्वारा धरती माता को प्रदूषण किये गये प्रभाव के स्पष्ट संकेत हैं.
Never seen Dhauladar range from my home rooftop in Jalandhar..never could imagine that’s possible..clear indication of the impact the pollution has done by us to Mother Earth 🌍.. this is the view pic.twitter.com/laRzP8QsZ9
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 3, 2020