पटना : जदयू की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राज्य के मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे. वहां हरिवंश ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि जदयू नेतृत्व की ओर से दोबारा राज्यसभा जाने का फैसला सुखद है. मंत्री जय कुमार सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरसीपी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमारे समाज के विद्वान व्यक्ति को राज्यसभा भेजने के लिए दोबारा चयनित किया है.
संपूर्ण समाज इसके लिए जदयू नेतृत्व के प्रति अनुगृहीत है. मंत्री आवास पर जय कुमार सिंह के साथ जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, छपरा जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू व उपेंद्र सिंह ने हरिवंश का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री जय कुमार सिंह ने उपसभापति को अंगवस्त्र भेंट किया.
मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उच्च सदन राज्यसभा में जदयू की ओर से ऐसे उम्मीदवारों को जगह दी जाती है, जो सदन का उपयोग सकारात्मक राजनीति के लिए करते हैं. हरिवंश का राज्यसभा के लिए फिर से चयन सार्थक और सकारात्मक राजनीति का परिचायक है.