गया. शहर के नयी गोदाम मुहल्ले की रहनेवाले एक युवती ने सोमवार को कोतवाली थाने में अपने पति व ससुरालवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि शादी के बाद पति ने सुहागरात नहीं मनायी और तीन माह से ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि नवंबर 2021 में उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से बड़े ही धूमधाम से एक युवक के साथ हुई थी. उनके पिता ने शादी में उपहार स्वरूप साढ़े सात लाख रुपये, दो लाख रुपये के फ्रीज व एसपी, करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान दिये थे.
पूरी शादी में करीब 25 लाख रुपये खर्च हुए. शादी के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल गयी, तो ससुरालवालों ने दहेज कम मिलने की बात कह कर उलाहना देने लगे. ससुरालवाले कहने लगे कि जब तक पांच लाख रुपये और नहीं मिल जायेंगे, तब तक उनका बेटा सुहागरात नहीं मनायेगा और ससुरालवालों ने उसे गाली-गलौज करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. वह कई दिनों तक भूखी-प्यासी रही. इस दौरान उसके पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाया.
घटना की जानकारी पाते ही उनके पिता व भाई पहुंचे और कुछ पैसे देकर उसे मायके ले आये. फोन पर ससुरालवाले रुपये की मांग करते रहे. इसके बाद वह फिर से ससुराल गयी, तो ससुरालवाले फिर प्रताड़ित करने लगे. विगत गुरुवार को उसके ससुरालवाले उसके पास से जेवर सहित अन्य सामान छीन लिये और मारपीट कर घर से निकाल दिया. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.
Also Read: Bihar News: शादी से लौटने के दौरान बच्ची हो गयी थी लापता, पानी भरे गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका