Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने BPSC परीक्षा के मुद्दे पर मंगलवार सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. राजभवन जाकर उन्होंने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा. बिहार बंद के अपने आह्वान में राज्य के सभी राजनितिक दलों से उन्होंने समर्थन करने की अपील की. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उन्होंने विशेष अपील की कि वे बीपीएससी मामले में सड़क पर उतरे और बिहार बंद का समर्थन करें. छात्रों को न्याय दिलाने की आवाज बनें.
पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बीपीएससी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो हम उनके साथ चलने को तैयार हैं.