पटना में फाड़े गए पाकिस्तान के झंडे, पाकिस्तानी आर्मी चीफ के तस्वीर पर तलवार रख युवकों ने किया प्रदर्शन
Pahalgam Terror Attack: पटना में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल देखने को मिला, जब हिंदू शिव भवानी सेना के प्रदर्शनकारियों ने इनकम टैक्स चौराहे पर पाकिस्तानी झंडे फाड़े और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आशिफ मुनीर के पोस्टर के सिर कलम किए.
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय नागरिकों में गुस्से की लहर देखी जा रही है. सोमवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर हिन्दू शिव भवानी सेना ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडे को फाड़ा और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आशिफ मुनीर के पोस्टर को सिर कलम कर दिया. प्रदर्शन में महिलाओं समेत कई लोग शामिल हुए.
आतंकी हमलों के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन चुका है और हिजबुल, TRF, लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को प्रायोजित कर रहा है. एक प्रदर्शनकारी, लव सिंह ने कहा, “पाकिस्तान बार-बार गीदड़ भभकी दे रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने पहले भी पाकिस्तान को हराया है और हम फिर से ऐसा करेंगे.”
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
अंजनी कुमार राजू ने पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद करार दिया और भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त जवाब की मांग की.
ये भी पढ़े: बिहार में अगले तीन घंटे होगी भारी बारिश, इन 7 जिलों में मौसम विभाग की जारी किया अलर्ट
सख्त सुरक्षा इंतजाम
प्रदर्शन के दौरान इलाके में पुलिस की तैनाती की गई थी, जिसमें कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए यह साफ किया कि जब तक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा.
